Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : लाकॅडाउन के कारण आम जनता भुखमरी के कगार पर।


Aliganj | चन्द्र शेखर सिंह  :- लाकॅडाउन के कारण आम जनता भुखमरी के कगार पर हैं। छोटे-छोटे दुकानदार व दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी अन्य कामगारों के रोजगार बंद हो गये, जिससे उनके बीच विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है। मौजूदा हालात को देखते हुए इतने लंबे लाकॅडाउन के बीच आम आदमी भुख से ही मर जाएगा। ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेद्र पासवान, अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इतने लंबे लाकॅडाउन के साथ कोरोना वायरस की अभी भी तेजी से पांव पसार रही है, जिससे आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अदद इस बात की देश की आधी आबादी रोज कमाने खाने वाले लोग है। जिनको इस विषम परिस्थिति में दुकान बंद हो जाने से लाखों मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया।आखिर उसके पास दुसरा कोई उपाय नहीं है तो उनके परिवार खाने को मोहताज हैं।उन्होंने सरकार से इस पर विचार कर उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे,नही तो वे भुखे मर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस लाकॅडाउन में दुकान बंद तो कर दिये आखिर दुकान में कार्य करने वाले मजदूरों के आवश्यकता अनुसार खाध सामग्री की व्यवस्था करें।लोगों ने राज्य सरकार से पत्राचार कर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर विचार करने व उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ