सोनो : शिक्षक संघ ने किया जबरन सेवानिवृत्ति का विरोध, आज जलेगा अधिसूचना की प्रति
Sono News (किशोर कुणाल) :- बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार के तमाम जिले में संगठन से जुड़े सदस्य सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की प्रति को अपने अपने घर के सामने आज शाम चार बजे जलाकर सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध करेंगे। सरकार के इस आदेश को काला कानून बताते हुए संघ के जिलाध्यक्ष नंद किशोर पासवान ने कहा कि 50 वर्ष की उम्र के बाद जबरन सेवानिवृत्ति का विरोध संगठन अंतिम सांस तक करेगी। सरकार राज्य के बेरोजगार युवकों को ससमय रोजगार मुहैया नहीं करा पाती है। नौकरी पाने की अंतिम उम्र 42 वर्ष तक रहती है। ऐसी परिस्थिति में 50 वर्ष के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश सरकार का अव्यवहारिक व तुगलकी फरमान है। मौके पर मौजूद संघ के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भारतेंदु कुमार, कार्यालय सचिव सुधीर कुमार, जिला प्रवक्ता हिफजुर्रहमान, झाझा प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण वर्मा, राज्य प्रतिनिधि याकूब अंसारी, चांद खां, मोहम्मद कमरुद्दीन, दीनदयाल बरनवाल, राजेंद्र पासवान, अरुण चौधरी, संजय कुमार आर्य, बाल्मीकि पासवान, छोटे लाल दास, विजय कुमार, संतोष कुमार आदि ने संघ के बैनर तले संयुक्त रूप से सरकार से इस आदेश को अविलंब वापस लेने की मांग की है।
No comments