Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो रमानी टोला को प्रशासन ने किया सील

Sono News (किशोर कुणाल) :- मंगलवार देर शाम को सोनो रमानी टोला के एक युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एहतियातन रमानी टोला व इससे सटे मंडल टोला को सील कर दिया।सीओ अनिल कुमार चौबे, एसआई चितरंजन कुमार पुलिस जवानों के साथ रमानी टोला पहुंचे और बांस का बैरियर लगाकर रास्ते को बंद कर दिया। लोगों से अपील की कि घरों में रहे। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले। बता दें कि मंगलवार को सोनो प्रखंड के दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। एक युवक सोनो के रमानी टोला का है जबकि दूसरा केवाली गांव का। सोनो रमानी टोला का युवक स्वास्थ्य कर्मी है और बताया जाता है कि संक्रमित के सैंपलिंग के क्रम में संपर्क में आने से वह संक्रमित हुआ।वहीं केवाली का युवक पिछले पंद्रह दिनों से घर नहीं आया था। प्रशासन सोनो के रमानी टोला के संक्रमित युवक के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका ने बताया कि जिला से निर्देश मिलने के बाद संक्रमित युवक के परिजनों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। वहीं दूसरी और सोनो मुख्यालय में कोरोना की इंट्री के बाद लोग भय और दहशत में है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ