सोनो का रमानी टोला बनता जा रहा है कोरोना हॉट स्पॉट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 15 जुलाई 2020

सोनो का रमानी टोला बनता जा रहा है कोरोना हॉट स्पॉट

Sono News (किशोर कुणाल) :- कोरोना का संक्रमण सोनो में तेजी से पांव पसार रहा है। लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। अब तक सोनो प्रखंड में 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, इनमें से पांच लोगों को छोड़ दें तो शेष सभी सोनो के रमानी टोला के आसपास के ही है। प्रखंड मुख्यालय का यह एरिया अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। बीते 7 जुलाई को इस टोला का पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। यहां रहने वाले एक स्वास्थ्य कर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला प्रारंभ हुआ और महज एक सप्ताह के अंदर ही संक्रमितों की संख्या दहाई अंक तक पहुंच गई। वहीं अभी कई लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में और इजाफा होगा। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इस टोला में बन रहे कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए प्रयासरत है। एहतियातन बैरिकेडिंग लगाकर एरिया को सील कर दिया गया है। सभी घरों को सैनेटाइज करवाया जा रहा है। प्रशासन लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।

सोनो सीओ अनिल चौबे ने बताया है कि पूरे क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है। लोगों से अपील है कि बिना जरूरत घरों से बाहर नहीं निकले। उन्होंने मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

Post Top Ad -