सोनो के भलसुमिया में दबंगों ने तोड़ा गरीब का आशियाना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 5 जुलाई 2020

सोनो के भलसुमिया में दबंगों ने तोड़ा गरीब का आशियाना

Sono News (किशोर कुणाल) :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के भलसुमिया गांव में दबंगों द्वारा एक गरीब का घर गिरा देने व वहां रखे सारे सामान लूट लेने का मामला सामने आया है। इस बाबत भलसुमिया के रूमाली यादव ने चरकापत्थर थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन रुमाली ने बताया वहां उनकी एक ना सुनी गई लिहाजा थक हार कर उन्होंने एसपी को आवेदन दिया हैं। अपने आवेदन में रुमाली ने आरोप लगाया है कि एक जुलाई को उसके गोतिया फूलचंद यादव , दिनेश यादव , सिकंदर यादव , रंजन यादव , ननका यादव,लटायन यादव व लालजीत यादव हथियार से लैस हो उसके घर पर धावा बोल दिया। इसी दौरान उक्त आरोपियों ने उसके घर पर लगे अल्वेस्टर को उखाड़ कर फेंक दिया एवं ईंट की दीवार को गिरा दिया।  रुमाली ने बताया कि वह अपनी केवाला जमीन पर घर बनाकर पिछले तीन साल से सपरिवार रह रहा है। एसपी को आवेदन देकर उसने न्याय की गुहार लगाई है।

Post Top Ad -