जमुई सांसद चिराग के हवाले से खबर : बिहार 1st बिहारी 1st विजन डॉक्यूमेंट लाएगी लोजपा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

जमुई सांसद चिराग के हवाले से खबर : बिहार 1st बिहारी 1st विजन डॉक्यूमेंट लाएगी लोजपा


News Network | gidhaur.com】:-  लोक जनशक्ति पार्टी (Lok JanShakti Party) पिछले एक साल से बिहार के हज़ारों गाँवों व लगभग 4 लाख लोगों के सुझावों से बिहार का विज़न डॉक्युमेंट बना रही है, जिसका नाम बिहार1st बिहारी1st विज़न डॉक्युमेंट 2020 (Bihar1st Bihari1st) रखा है।

सांसद चिराग पासवान के साथ सौरभ पाण्डेय

 उक्त आशय की जानकारी देते हुए लोजपा के सौरभ पांडेय ने बताया कि इस विज़न डॉक्युमेंट को बनाने के लिए 7 सदस्यीय कमेटी पार्टी ने फ़रवरी माह में बनाई थी ताकि आए हुए सुझावों पर चर्चा कर उन सभी सुझावों को शामिल किया जाए। जिससे बिहार की खोई अस्मिता को विकास के रास्ते वापस लाया जा सके और लोक जनशक्ति पार्टी को भी एक दिशा मिले जिससे वह आने वाले दिनो में बिहारीयों को यह बता सके कि उसके पास क्या रोड मैप है बिहार को 1st बनाने के लिए। सात सदस्यीय कमेटी में खुद चिराग पासवान (Chirag Paswan) शमिल है और 6 सदस्यों में अब्दुल खालिक  ,एके वाजपाई , प्रिन्स राज, सौरभ मणिशंकर पांडेय , शाहनवाज़ अहमद कैफ़ि व राजू तिवारी शामिल है। पार्टी ने कुछ बिंदुओं पर बेहद गम्भीरता से काम किया है। सौरभ ने बताया कि बिहार के विज़न डॉक्युमेंट के लिए चिराग कई सालों से काम कर रहे है और उनके पास एक रोड मैप है बिहार के लिए जिससे यहाँ के हालात ना सिर्फ़ बेहतर बल्कि दूसरे राज्यों की तुलना में श्रेष्ठ बना सकते हैं। चिराग का मानना है, बिहार में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र में बहुत काम किया जा सकता है और इनको बढ़ावा देने से पलायन पर रोक लगाई जा सकती है।

Post Top Ad -