Breaking News

6/recent/ticker-posts

आनगंबाड़ी सेविकाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सहयोग कर रहे हैं तारिक अनवर

News Desk | अभिषेक कुमार झा】:-   त्याग और समर्पण की भावना जिस मनुष्य में जन्म ले ले , उनसे कई लोग लाभान्वित होने लगते हैं। ऐसे ही उदाहरण हैं स्वस्थ भारत प्रेरक के रूप में कार्यरत तारिक अनवर , जो जमुई जिले में में पिछले दो वर्षों से आनगंवाड़ी सेविकाओं के कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
तारिक अनवर

विभिन्न प्रकार के डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सेविकाओं से सीधा संवाद कर उन्हें उनके कार्य मे मदद करने में अपना योगदान दे रहे हैं।
तारिक अनवर बताते हैं कि, पूरे बिहार में डीबीटी लागू हो जाने के बाद सेविकाओं को बहुत सारी समस्यायों का सामना लाभुक के फॉर्म भरने से लेकर इसके वेरीफाई करने और एडिट करने में हो रही थी। इस समस्याओं को लेकर तारिक अनवर ने यूट्यूब प्लेटफार्म से समय समय पर लाइव आकर सेविकाओं के दिक्कतों पर डायरेक्ट सवालों का जवाब देकर उनका मार्गदर्शन किया। इनके इस निष्ठा और समर्पण से प्रभावित होकर बिहार के लगभग 5000 सेविकाएं जुड़े। इस सीधा संवाद पहल से बहुत सारी सेविकाएं फायदा उठा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ