सोनो BDO की विकास मित्रों के साथ बैठक, राशन कार्ड वितरण में तेज़ी लाने के दिये निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

सोनो BDO की विकास मित्रों के साथ बैठक, राशन कार्ड वितरण में तेज़ी लाने के दिये निर्देश

Sono News (किशोर कुणाल) :-  सोनो में लाभुकों के बीच राशन कार्ड (Ration Card) वितरित कराने की प्रक्रिया जारी है। प्रखंड के सभी उन्नीस पंचायतों के 2916 परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि विभाग ने 15 जुलाई निर्धारित की है। वितरण में तेजी लाने के उद्देश्य से बीडीओ रविजी (BDO ravijee) ने मंगलवार को प्रखंड के सभी विकास मित्रों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों को 15 जुलाई तक वितरण सुनिश्चित कराने की सख्त हिदायत दी गई है। डोर टू डोर जाकर लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाए। राशन कार्ड वितरण की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। उन्होंने विकास मित्रों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी कार्रवाई की जद में आएंगे।
मौके पर एमओ प्रशांत कुमार चौधरी सहित सभी प्रतिनियुक्त विकास मित्र व पंचायत सेवक उपस्थित थे।


Post Top Ad -