बिहार में थम नहीं रही आफ़त की बारिश, वज्रपात में 22 लोगों की मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

बिहार में थम नहीं रही आफ़त की बारिश, वज्रपात में 22 लोगों की मौत

पटना | शुभम् कुमार : बिहार में आफ़त कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। कभी गुरुवार को हुई बारिश के दौरान वज्रपात से कुल 22 लोग असमय काल के गाल में समा गए जबकि कई लोगों और जानवरों के घायल होने की भी सूचना है। बताते चले कि पिछले गुरुवार को ही आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी मृतकों की सूची पर अगर नजरें दौड़ाई जाए तो ठनका गिरने से पटना (Patna) में सबसे ज्यादा कुल 6 लोगों की मौत हुई है जबकि पूर्णिया (Purnia) जिले में मृतकों की संख्या 2 है। वज्रपात में जान गवाने वाले 22 लोगो के परिजनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अविलंब 4-4 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने ऐसे खराब मौसम में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Post Top Ad -