Jamui News :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई इकाई के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कचहरी चौक के समीप बिहार सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ नुक्कड़ नाटक तथा टॉर्च जला कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के नगर सह् मंत्री मिथुन साह तथा पप्पू यादव ने संयुक्त रूप से किया।
प्रदेश कार्यसमिती सदस्य राहुल कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि हम सभी ABVP कार्यकर्ता रोजगार की घटती संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के खिलाफ टॉर्च जलाकर रोजगार ढूंढने निकले हैं इसी के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया है। छात्र नेता शैलेश भारद्वाज ने कहा कि रोजगार के लाख वादे के बाबजूद हमारे छात्र युवा बेरोजगार क्यों है? सरकार जवाब क्यूँ नही देती?
अभाविप के इस विरोध प्रदर्शन में में लक्की सिंह, विश्वनाथ कुमार, करन साह, प्रशांत कुमार, अनुज आनंद, कुणाल कुमार, अमन देव, मुनमुन कुमार, अभिषेक राही, सतीश कुमार, करण कुमार कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए विरोध दर्ज किया।