Gidhaur News (मौरा/ गिद्धौर) :- गिद्धौर-मौरा, निजुआरा भाया मांगोबंदर मुख्य बाईपास मार्ग पर बंधौरा बहियार के निकट एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर खराब सड़क के कारण खेत मे जा पलटा। सड़क किनारे धान के खेत मे ट्रक के पलट जाने से उक्त ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, ध्रुव नारायण के नाम से पंजीकृत उक्त ट्रक (जेएच 15 एच 3689 ) सोनो वाली बायपास सड़क से गिद्धौर की ओर आ रही थी, अचानक ट्रक का पहिया खराब सड़क के गड्ढे में जा फंसा व सड़क किनारे बगल के खेत में जा पलटा। इधर घटना की सूचना पुलिस प्रसासन को मिलते ही मामले की जांच जारी है।
वहीं, ध्रुव नारायण के नाम से पंजीकृत उक्त ट्रक (जेएच 15 एच 3689 ) सोनो वाली बायपास सड़क से गिद्धौर की ओर आ रही थी, अचानक ट्रक का पहिया खराब सड़क के गड्ढे में जा फंसा व सड़क किनारे बगल के खेत में जा पलटा। इधर घटना की सूचना पुलिस प्रसासन को मिलते ही मामले की जांच जारी है।