गिद्धौर के केतरु नवादा में गिरा ठनका, एक महिला की मौत, 3 घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

गिद्धौर के केतरु नवादा में गिरा ठनका, एक महिला की मौत, 3 घायल

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-   प्रखण्ड क्षेत्र में हुई बारिश में सेवा पंचायत अंतर्गत केतरू नावदा गांव निवासी एक निम्नवर्गीय परिवार पर आफत बनकर बरसी । बारिश के दौरान गिरे ठनके से एक 40 वर्षीय महिला के मौत की खबर है।

बहियार में पड़ी महिला की लाश

बताया जाता है कि अमृत साव के पत्नी साबो देवी की आसमानी बिजली गिरने से तत्क्षण मौके पर ही मौत हो गईं।मिली जानकारी के अनुसार, उक्त महिला अपने खेत में धान रोपनी कर रही थी। आचानक बारिश होने लगी।बारिश के दौरान महिला धान रोपने का काम छोड़ घर आ रही थीकि आसमान में बिजली चमकी और महिला के शरीर पर ही आ गिरी।

लोगों के भीड़ में घिरा शव

आसमानी बिजली गिरने से महिला का पूरा कपड़ा जल के राख हो गया। मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना में 3 के घायल होने की भी सूचना है, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
फिलहाल खबर लिखे जाने तक महिला के शव को उसके घर पर रखा गया जिसे देखने स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

Post Top Ad -