Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मास्क न पहनने वाले पर प्रशासन सख्त, 56 लोगों को लगा जुर्माना

Gidhaur News :-  जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड में बिना मास्क वालों का बाहर निकलना भारी पड़ रहा है। मास्क (Mask) पहनने पर अब सरकारी आदेश पर प्रशासन सख्ती दिखाते हुए चालान काटते दिख रही है।


यहां ये ज्ञातव्य हो कि, कोरोना (Corona) को लेकर आमजनों के द्वारा लापरवाही बरते जाने से के कारण व स्वास्थ्य निर्देशों के प्रति बेपरवाही से जिले में कोरोना (Covid19) संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं सोमवार को गिद्धौर थाना (Gidhaur Police Station) के अधिकारियों ने Gidhaur BDO की उपस्थिति में राहगीरों व वाहन चालकों के मास्क नही पहनने पर उनका चालान काट जुर्माना भी वसूला। मौके पर तैनात थानाध्यक्ष अशीष कुमार ने बताया कि बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गयी है, साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर जहां-तहां थूकने की भी मनाही है। गिद्धौर प्रशासन (Gidhaur Administration) ने दुकानदारों को भी अपने यहां सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था बहाल करने का सख्त निर्देश दिया, वहीं दुकान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित न होने की अपील की। साथ ही कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो  संबंधित लोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, प्रशासन ने मास्क न लगाने की कोताही करने वाले कुल 56 लोगों के 50-50 रूपये का जुर्माना वसूली गयी, जिसके एवज में उनके 2 मास्क दिए गए। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन (Gidhaur BDO Gopal krishnan ) व गिद्धौर पुलिस के साथ कई जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ