Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई जिले में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, फिर मिले 23 नये संक्रमित



Jamui News :-

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना का सफर जमुई जिले में सख्त क़दम इख्तियार कर चुका है। जमुई जिले वासी दहशत में दिन गुजारने को मजबूर हैं। पिछले तीन दिनों के रिपोर्ट पर यदि विचार करे तो गुरुवार को जिले में मिले 37, बुधवार को भी 37 नये मामले सामने आए हैं।   गुरुवार को जिले में 23 कोरोना संक्रमितों के नये मामले के साथ ही संक्रमितों की संख्या 487 हो गयी है। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि  जिले में कोरोना पॉजिटिव के 23 नये मरीजों की पहचान हुई है।

कहाँ मील कितने मरीज

  5 मरीज जमुई के,
 9  झाझा के
 3 चकाई के
 5 सोनो के
 1 लखीसराय के


 डीपीएम ने बताया, जिले में संक्रमितों की संख्या जहां 487 हो गया है। वहीं 167 कोरोना पोजेटीव मरीज ठीक हो कर अपने घर जा  चुके है। जबकि 1 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मिले सभी मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। साथ चिन्हित लोगों का भी सैंपल लेने का कार्य काफी तेजी से हो रहा है।  डीपीएम ने सभी जिलेवासियों को सर्तक व सुरक्षित रहने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ