Jamui News (अभिषेक कुमार झा)
शहर में कोरोना ने विस्फोटक रुप अपना लिया है। सदर प्रखंड के अधिसंख्य मुहल्ले व गांव कोरोना की चपेट में है। सदर प्रखंड में गुरुवार तक 239 संक्रमित की पहचान हो चुकी थी जो कुल संक्रमितों का लगभग आधा है। बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है और शहर के 18 एरिया को प्रतिबंधित कर दिया है। जिससे शहर वासी सहमे और तनाव में हैं। लोग खुद से परहेज के बावजूद डर उन पर हावी है। लोगों को खुद व परिवार के स्वास्थ्य की चिता सता रही है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, अंचलाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में शहर के वीआइपी कॉलोनी, सतगामा, हरनाहा, पुरानी बाजार, सिरचंद नवादा, टाउन थाना एरिया, सीआरपीएफ कैंप जमुई, महिसौड़ी तथा बोधवन तालाब में संक्रमित पाए गए लोगों के घरों के आसपास के इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए पोस्टर लगाकर प्रवेश द्वार को बांस और बल्ला से लॉक कर दिया है। बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुहल्लेवासी अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। बाहरी लोग भी इनलोगों के संपर्क से दूर रहे। संक्रमित के संपर्क में आए उनके घर वालों को भी फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है। उसके बाद उन लोगों का भी जांच किया जाएगा। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।