Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिले में कोरोना का कहर जारी, 20 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या 164 हुई

Jamui News :-।   जिले में कोरोना का कहर शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमित के 20 नये मामले आये। वहीं शुक्रवार को भी एक साथ 23 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। लगातार जिले में बढ़ते मरीजों से जिले वासी काफी दहशत के माहौल में जी रहे है। हालांकि शनिवार से डीएम के द्वारा जमुई में लॉकडाउन घोषित किया गया है  जो 15 जुलाई तक चलेगा।


जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया है कि शनिवार को जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जमुई शहर के महिसौड़ी से 6, पुरानी बाजार से 1, भोला नगर से 1, थाना चौक से 1, सूर्या क्लिनीक जमुई से 1, सिरचंद नवादा से 1, ढ़ंढ़ गांव से 1, जमुई थाना से 1, आईडीबीआई बैंक से 1, डीएस जमुई से 1, अभयपुर गांव से 1, पुलिस लाईन मलयपुर से 1, सोनो प्रखंड के मंडरो गांव से 1 और खैरा प्रखंड के चुआं गांव के 1 और गादी खैरा गांव से 1 सहित कुल 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री विभाग निकाल रही है। साथ ही चिन्हित लोगों का सैंपल लेने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 164 पहुंच गई है। वहीं अब तक 84 लोग स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो चुके है। साथ ही डीपीएम ने बताया कि शनिवार को सबसे अधिक जमुई में ही 16 मरीज मिले है जबकि दो मरीज खैरा प्रखंड में, एक मरीज सोनो प्रखंड में और एक मरीज बरहट प्रखडं में मिले है। वहीं अब तक जिले में मात्र एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ