सोनो में पूर्व पदाधिकारी सहित 06 लोग कोरोना पॉजिटिव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 15 जुलाई 2020

सोनो में पूर्व पदाधिकारी सहित 06 लोग कोरोना पॉजिटिव



Sono News (किशोर कुणाल) :- कोरोना का संक्रमण सोनो में तेजी से पांव पसार रहा है। स्थानीय प्रशासनिक महकमा भी अब इससे अछूता नहीं रहा। मंगलवार को एक पूर्व पदाधिकारी सहित सोनो के छह लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई है। जानकारी मिलते ही प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया है।वहीं आम लोगों में भी भय और दहशत का माहौल है। बीडीओ ममता प्रिया ने बताया कि पूर्व पदाधिकारी में संक्रमण की पुष्टि के बाद मंगलवार को पूरे कार्यालय परिसर को सैनिटाइज करवाया गया है। विकास कार्य प्रभावित ना हो, इसलिए कार्यालय परिसर को सील नहीं किया गया है। पर आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मंगलवार को सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। कार्यालय में आम दिनों की तरह ही कामकाज हुआ। कर्मियों के कोरोना जांच के संबंध में उन्होंने बताया कि लक्षण दिखाई देने के बाद जांच करवाई जाएगी। बता दें कि प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ ममता प्रिया ने प्रभार ग्रहण किया था। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर सोनो में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दहाई अंक तक पहुंच गया है।

Post Top Ad -