Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह ) :- अलीगंज प्रखंड के धनामा गांव निवासी किसा धर्मेद्र कुशवाहा के पुत्र अनमोल राज एवं बेटी आरजू रानी ने सीबीएस ई इंटरमीडिएट (CBSE Intermediate ) की परीक्षा में अनमोल 86.60 एवं आरजू रानी 83.2% अंक लाकर स्कूल में टॉप टेन की सूची में जगह बनाया है।उक्त दोनों भाई- बहन बिहार शरीफ के गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल के उत्पाद हैं। दोनों की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई।
![]() |
मिठाई खिलाकर खुशी मानते हुए अभिभावक |
बता दें कि अनमोल राज जेइई मेन जनवरी के रिजल्ट में 98.95 परसेनटाइल प्राप्त कर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया । दोनों शुरूआत से काफी मेहनती व मेधावी रहे दोनों भाई बहन CBSE में अच्छे अंक लाकर छात्र -छात्राओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने है। इनके पिता एक किसान हैं और माता शान्ति नंदा नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धनामा उतरी टोला में प्रभारी प्राधानाध्यापिका हैं।
![]() |
अनमोल-आरजू |
इनकी सफलता पर अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, बाल गोविन्द महतो , श्याम सुन्दर प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद,डा राकेश रंजन,डा रंजीत कुमार,शिक्षक सतीश कुमार,चंद्रशेखर आजाद, पूर्व सरपंच रूबी देवी, चंद्रशेखर आजाद, समाजसेवी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ,प्रो आनंद लाल पाठक , रविशंकर सिंह सहित दर्जनो लोगों दोनों भाई बहन की सफलता 12 वीं की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलता है। दोनों भाई बहन ने सीबीएसई में अच्छा अंक लाकर प्रखंड वासियों को गौरान्वित किया है।