Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : किसान के संतान CBSE इंटर परीक्षा में स्कूल के टॉप 10 में हुए शामिल


Aliganj News  (चन्द्र शेखर सिंह ) :-   अलीगंज प्रखंड के धनामा गांव निवासी किसा धर्मेद्र कुशवाहा के पुत्र अनमोल राज एवं बेटी आरजू रानी ने सीबीएस ई इंटरमीडिएट (CBSE Intermediate ) की परीक्षा में अनमोल 86.60 एवं आरजू रानी 83.2% अंक लाकर स्कूल में टॉप टेन की सूची में जगह बनाया है।उक्त दोनों भाई- बहन बिहार शरीफ के गोल्डेन बेल पब्लिक स्कूल के उत्पाद हैं। दोनों की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई।

मिठाई खिलाकर खुशी मानते हुए अभिभावक

बता दें कि अनमोल राज जेइई मेन जनवरी के रिजल्ट में 98.95 परसेनटाइल प्राप्त कर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले का नाम रोशन किया । दोनों शुरूआत से काफी मेहनती व मेधावी रहे दोनों भाई बहन CBSE में अच्छे अंक लाकर छात्र -छात्राओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने है। इनके पिता एक किसान हैं और माता शान्ति नंदा  नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धनामा उतरी टोला में प्रभारी प्राधानाध्यापिका हैं।

अनमोल-आरजू

 इनकी सफलता पर अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, बाल गोविन्द महतो , श्याम सुन्दर प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद,डा राकेश रंजन,डा रंजीत कुमार,शिक्षक सतीश कुमार,चंद्रशेखर आजाद, पूर्व सरपंच रूबी देवी, चंद्रशेखर आजाद, समाजसेवी धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ,प्रो आनंद लाल पाठक , रविशंकर सिंह सहित दर्जनो लोगों दोनों भाई बहन की सफलता 12 वीं की सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलता है। दोनों भाई बहन ने सीबीएसई में अच्छा अंक लाकर प्रखंड वासियों को गौरान्वित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ