लक्ष्मीपुर के मटिया में वित्त रहित माध्यमिक शिक्षकों की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 जून 2020

लक्ष्मीपुर के मटिया में वित्त रहित माध्यमिक शिक्षकों की बैठक आयोजित


Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) -:

बिहार प्रदेश माध्यमिक  शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के जिला इकाई की एक बैठक लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित की गई।


बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रांतीय संयोजक राजकिशोर  प्रसाद साधु ने भाग लिया। उन्होंने वित्त रहित  माध्यमिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि  सूबे की नीतिश सरकार प्रदेश भर के वित्त रहित  माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ पिछले 30 वर्षों से सौतेलापूर्ण व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से राज्य के 715  पंचायतों में स्थापित 715 मान्यता प्राप्त वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय सूबे के छात्र छात्राओं को शिक्षा देने का काम कर रही है।
यह विद्यालय प्रतिवर्ष सूबे के 7 लाख बच्चों को मैट्रिक की परीक्षा पास  कराने का काम कर रही है। इतना ही नहीं कानूनी रूप से स्थापित इन स्कूलों के लिए भूमिदाताओं ने कुल 3400 एकड़ जमीन भी  दिया है।इस उम्मीद में कि भविष्य में इन स्कूलों का सरकारीकरण कर दिया जाएगा और अगली पीढी  शिक्षित होगी, लेकिन आजतक ऐसा नहीं 
हुआ। सरकार पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालय खोलने का  निर्णय लिया है। सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों के पास पर्याप्त संसाधन नही हैं। इसके बावजूद सरकार इन स्कूलों का सरकारीकरण नही कर रही है। लिहाजा वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेतर  कर्मचारियों की स्थिति  बहुत ही दयनीय है, वे  भुखमरी के कगार पर है। उन्होंने कहा कि अब हम शिक्षकों का धैर्य व हिम्मत जवाब दे रहा है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पडेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमें न्याय दे वरन न्याय के लिए हमसभी शिक्षक किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस मौके पर शिक्षक प्रभाकर मोदी योगेश्वर यादव, रुद्र  नारायण पांडेय, ब्रजेश  पांडेय, सुधाकर कुमार,  नरेश यादव, प्रशांत कुमार  सिंह सहित कई शिक्षक  शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Post Top Ad -