Aliganj News :- प्रखंड के उप प्रमुख उषा देवी ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर पुरसंडा पंचायत में सीएम सात निश्चय योजना में अनियमितता की शिकायत की है। उप प्रमुख ने बताया कि पुरसंडा पंचायत के वार्ड नम्बर 15 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बनाये जा रहे गली नली में व्यापक पैमाने पर लुट खसोट व योजनाओं में अनियमितता बरती जा रही है।
साथ ही पुराने ईट सोलिंग पर घटिया सीमेंट व बालु से पीसीसी ढलाई तीन इंची कहीं दो इनची किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक तरफ बन रहा है तो दुसरे तरफ टूटते जा रहा है। इतना ही नही संवेदक की मनमानी व अधिकारियों की मिलीभगत से योजना के मानदंडों के अनुसार कार्य नही किया जा रहा है। जबकि योजना में सीमेंटेड ईट सोलिंग करना है तो संवेदक के पूर्व के सोलिंग पर पीसीसी किया जा रहा है और संवेदक व स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से योजना के मानदंडों के खिलाफ कर सरकारी राशि में जमकर लुट खसोट किया जा रहा है। प्रमुख ने डीएम से पुरसंडा पंचायत मे कराये जा रहे सीएम सात निश्चय योजना के तहत कराये गये विकास योजनाओं की जांच कराने की मांग की है।