अलीगंज : शोकाकुल परिजनों से मिले कांग्रेसी नेता, बंधाया ढाढ़स - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 जून 2020

अलीगंज : शोकाकुल परिजनों से मिले कांग्रेसी नेता, बंधाया ढाढ़स

Aliganj : प्रखंड के कैयार गांव में शोकाकुल परिजनों से मिलकर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी धर्मेद्र पासवान  एवं कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उसे ढाढ़स बंधाया। हर संभव सहायता करने की भरोसा भी दिलाया। समाजसेवी धर्मेन्द्र पासवान ने पीडित परिजनों को पांच हजार रूपये नगद प्रदान कर आर्थिक सहायता करते हुए कहा कि इस दुख के घडी में हम सभी आपके साथ खड़े हैं। 

उन्होंने बताया कि यह काफी दुखद व हृदयविदारक घटना है। उन्होंने पीडित परिजनों को साहस व हिम्मत रखने की अपील की। सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने भगवान से पीडित परिजनों शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए कि भगवान पीडित परिजनों को साहस व हिम्मत प्रदान करें। बता दें कि बीते शुक्रवार को कैयार गांव निवासी रामानुज सिंह (50) की मौत बिजली करंट लगने से बहियार में मवेशी चराने के दौरान एक बोरिग के समीप हो गया था। बताया जाता है कि वहां पर खुले तार से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जिससे वे उसके संपर्क में चला गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया था। इधर कैयार गांव में बिजली करंट से अधेड की मौत पर समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, एवं पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी शीलू देवी, आनंदलाल पाठक, चंद्रशेखर आजाद ने भी शोक संवेदना प्रकट किया है। पीडित परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की भी मांग एसडीओ जमुई से की है।

Post Top Ad -