गिद्धौर : 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 22 जून 2020

गिद्धौर : 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

गिद्धौर/जमुई : जमुई (Jamui) जिलान्तर्गत गिद्धौर (Gidhaur) प्रखंड के पतसंडा (Patsanda) पंचायत के महावीर मंदिर में जदयू (JDU) कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जदयू के पतसंडा पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी ने की। बैठक में पंचायत के सभी बूथ स्तरीय अध्यक्ष एवं सचिव ने बैठक में भाग लिया। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम पर गंभीरता से चर्चा की।

बैठक की शुरुआत भारत-चीन सीमा विवाद में शाहिद हुए भारतीय जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए की गयी। बैठक में जिला से पार्टी द्वारा नियुक्त प्रभारी उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा सूबे में किये जा रहे विकास कार्यों को आम जनता में प्रचारित करने पर विशेष रूप से बल दिया गया।
उक्त बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत, राजेश कुमार राजू, दिनेश कुमार मंडल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अजित कुमार, जदयू नेता देवेन्द्र रावत, महिला प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी, प्रवक्ता बेबी कुमारी शर्मा सहित पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Post Top Ad -