Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : समाजसेवी ने किया पलसाखुर्द गांव में मास्क व साबुन का वितरण

Aliganj News :- प्रखंड के अवगीला-चौरासा पंचायत के पलसाखुर्द गांव मंगलवार को समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हर आदमी मास्क व साबुन का प्रयोग करें। साथ ही सैनिटाईजर का भी उपयोग करें, ताकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप भीड़ वाले स्थान पर मास्क अवश्य प्रयोग करें।
कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना एक संक्रामक वायरस है जो एक दुसरे के स्पर्श से होता है। इसलिए सभी लोग सतर्क व सावधान रहें, तभी इस खतरनाक वायरस से बचाव हो सकता है। राजेश पासवान ने कहा कि कोरोना से डरे नही लडें, जब तक आप जागरूक नही होंगे तब तक वह लोगों को परेशान करते रहेगा। उन्होंने कहा कि आप मास्क को हर समय उपयोग करें। 
मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाईजर व साबुन दी गयी। मौके पर राजेश पासवान,रघुनंदन पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, कांग्रेस के अनुसूचितजाति जनजाति प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास, परमेश्वर दास, संजय साव, अवधेश यादव, प्रमोद प्रेमी के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ