[Lakshmipur News | राजीव कुमार बर्णवाल] :
थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से एक शराब बिक्रेता तथा शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार ने बतलाया कि गस्ती के दौरान संदीपी मोड़ के पास देशी महुआ शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति सबलपुर गांव का रहने वाला लक्ष्मण यादव का पुत्र दिलीप यादव है। वही दिग्घी गांव के तांती टोला में शराब पीकर एक व्यक्ति हंगामा कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही उसी इलाके में गस्ती कर रही पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आयी। वह दिग्घी तांती टोला का ही रहने वाला तुलसी तांती का पुत्र अजय तांती है। गिरफ्तार किए गए दोनों को नए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।