पटना : शुक्रिया वशिष्ठ की तरफ से मैट्रिक परीक्षा के टॉपर हिमांशु राज का हुआ सम्मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 23 June 2020

पटना : शुक्रिया वशिष्ठ की तरफ से मैट्रिक परीक्षा के टॉपर हिमांशु राज का हुआ सम्मान

पटना : बिहार मैट्रिक परीक्षा 2020 के टॉपर हिमांशु राज का आज राजधानी पटना के बोरिंग रोड अवस्थित पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में  शुक्रिया वशिष्ठ, भारतीय विकास मिशन,पीजीएचपीएल  की तरफ से सम्मान किया गया. शुक्रिया वशिष्ठ के संस्थापक भूषण कुमार सिंह बबलू ने इस अवसर पर हिमांशु राज को  ₹11 हजार का चेक अंगवस्त्रम मेमेंटो देकर सम्मानित किया इस अवसर पर शुक्रिया वशिष्ट के प्रमुख मुकेश कुमार सिंह हिमांशु राज के पिता सुभाष सिंह शाहाबाद महोत्सव के प्रमुख अखिलेश सिंह अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह,बिट्टू सिंह,अभिषेक सिंह,रोहित झा, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर हिमांशु राज ने कहा कि शुक्रिया वशिष्ठ उनका घर है इस संस्थान में आकर उन्हें पद्मश्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह का आशीर्वाद प्राप्त हो गया. पूरे बिहार के ग्रामीण इलाकों के प्रतिभा संपन्न बच्चों के प्रतिनिधि हैं वे कठिन परिश्रम के बल पर आगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं सम्मान देने के लिए उन्होंने भूषण कुमार सिंह बबलू  का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भूषण कुमार सिंह बबलू ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है पर आर्थिक कारणों से वे दम तोड़ देती हैं वे चाहते हैं कि बिहार की प्रतिभाएं  आर्थिक कारणों से दम नहीं तोड़े. जो कुछ भी उनके तरफ से संभव हुआ ऐसी प्रतिभाओं की मदद करेंगे. हिमांशु राज के पिता सुभाष सिंह ने भूषण सिंह बबलू जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए. आज जिस तरह से बिहार के लोग उनके मदद के लिए आगे आए हैं वे भाव विह्वल है. शुक्रिया वशिष्ठ के मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के गरीब बच्चों के मेडिकल और इंजीनियरिंग में सपने को पूरा करने के लिए ही शुक्रिया वशिष्ठ का स्थापना किया गया है. मंच संचालन पत्रकार अनूप नारायण ने किया।

Post Top Ad