Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) :- स्थानीय थाना क्षेत्र के नजारी निवासी महादलित भागीरथ दास की पत्नी तेतरी देवी ने अपने ही गांव के विजय प्रसाद के पुत्र व प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनौठ में पदस्थापित अनिल कुमार वर्मा सहित उसके पिता व पुत्र पर मारपीट व गालीगलौज के साथ साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगाया है। इस मामले में महादलित महिला ने जिला मुख्यालय स्थित एससी एसटी (SC/ST) थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए आवेदन मे पीड़ित महिला ने लिखा है कि उसके घर के सामने शिक्षक अनिल कुमार वर्मा का पैतृक निवास है। बीती रात अनिल कुमार वर्मा ने अपने पिता विजय प्रसाद व पुत्र शुभम कुमार के साथ घर से निकला व उसके घर में घुसकर गालीगलौज व मारपीट करने लगा। महिला ने पुलिस को बताया कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिक्षक अनिल कुमार वर्मा ने उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और मेरे अंगवस्त्र खींचकर मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस दौरान मेरे पति द्वारा विरोध करने पर सभी आरोपियों ने मेरे पति के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और उन्होंने हमारी अस्मिता बचाई।