Sono News (किशोर कुणाल) :- सोमवार को प्रखंड कमेटी द्वारा महेश्वरी के दुर्गा मंदिर, रजौन के मध्य विद्यालय व थमहन के मध्य विद्यालय टहकार में पंचायत स्तरीय बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पंचायत के सभी बूथ अध्यक्ष, सचिव, सक्रिय सदस्य व प्रभारियों को प्रदेश इकाई द्वारा प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए JDU के बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान की जानकारी दी गई।
मेरा बूथ किस प्रकार मजबूत हो, इस पर विचार विमर्श किया गया। महेश्वरी पंचायत (Maheshwari Panchayat) में आयोजित बैठक की अध्यक्षता गौतम कुमार सिंह ने की, जबकि रजौन पंचायत में दिवाकर पासवान व थमहन में मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुआ।