अलीगंज के दर्जनों गांवों में चला जनसंपर्क अभियान, BJP कार्यकर्त्ताओं ने बांटे पीएम संदेश पत्र - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 21 जून 2020

अलीगंज के दर्जनों गांवों में चला जनसंपर्क अभियान, BJP कार्यकर्त्ताओं ने बांटे पीएम संदेश पत्र

Aliganj News :- सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप मंडल दर्जनो गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में जनसंपर्क अभियान चलाकर पीएम संदेश पत्रक का वितरण किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री  सोनेलाल पासवान प्रखंड के डेहरी ताजपुर, वारा सोलाहपुर, नोनी, धनार सहित दर्जनो गांव में घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश पत्रक वितरण किया तथा उनके द्वारा 6 वर्षो में देश में किये गये उपलब्धियों को गिनाये। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के देश के हर मोर्चे पर सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों, किसानों तथा महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त बनाने का निश्चय किया है और ये उनकी प्राथमिकता में है। आज पूरे देश में देश भक्ति की चेतना देश के जन-जन में प्रज्वलित हो रही है। पिछले छ: साल मे मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र के साथ देश में विकास को घर घर तक पहुंचाया है। 

कार्यक्रम में भाजपा नेता अर्जुन सिंह, महामंत्री अरविंद सिंह, डॉ. राजेंद्र सिंह, रामविलाश सिंह, संजय यादव, अभिनाश, सत्येन्द्र सिंह, शिवम कुमार, पंचानंद पांडेय, साधुशरण सिंह, मंटु मांझी, मनोज कुमार, विभांशु शेखर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post Top Ad -