सोनो में बज्रपात से पांच मवेशियों की मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 5 मई 2020

सोनो में बज्रपात से पांच मवेशियों की मौत


-सोनो (Sono) :- मंगलवार को तकरीबन दस बजे के करीब हुए बज्रपात से चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विजैया में पांच मवेशियों की मौत हो जाने की खबर है।

बताया जाता है कि विजैया निवासी तिलकधारी यादव की एक गाय और एक बाछी, चुरामन यादव का एक बैल, धथुरी यादव की एक बाछी व नंदकिशोर यादव की एक बाछी विजैया बहियार में बांस के निकट खुले में चर रही थी, तभी दस बजे के करीब बारिश शुरू हो गई और इस दौरान हुए बज्रपात की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही सभी मवेशियों की मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान कोई चरवाहा घटनास्थल के आसपास मौजूद नहीं था।

Post Top Ad -