सोनो की सड़कों पर उतरी CRPF, लॉक डाउन 3.0 का सख्ती से कराया पालन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 5 मई 2020

सोनो की सड़कों पर उतरी CRPF, लॉक डाउन 3.0 का सख्ती से कराया पालन

सोनो (Sono) :-  कोरोना पर अर्द्धसैनिक बालों का पहरा लगा दिया गया है। लॉक डाउन 3.0 का सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है।  सोनो में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। मंगलवार को बटिया स्थित ई/215वीं बटालियन के जवान कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रेमराज गुर्जर व सोनो थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनो चौक, बाजार में फ्लैग मार्च किया।


 इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने लोगों को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने,मास्क का प्रयोग करने की अपील की। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी गई है। प्रवासी मजदूरों व छात्रों के घर वापसी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अतः हमें अब और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। अनावश्यक घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहें, सुरक्षित रहें।आवश्यकता पड़ने पर मास्क का प्रयोग कर ही घरों से बाहर निकले। मौके पर दंडाधिकारी रिंकू राज सहित सीआरपीएफ व सैफ जवान उपस्थित थे।

Post Top Ad -