Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सरकारी आदेश के बावजूद नहीं मिली अग्रिम पेंशन, शिकायत दर्ज

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कई लाभुकों के खाते मे अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तीन माह की अग्रिम राशि प्राप्त नहीं हो सकी है । इसको लेकर लाभुक परेशान होकर इस लॉक डाउन में कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।


बता दें, सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने तीन माह का अग्रिम पेंशन देने का आदेश दिया था बावजूद इसके अभी तक कई लाभुकों के खाते में यह राशि नहीं डाली गई। इसको लेकर  गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा निवासी आंख से दिव्यांग लाला राम (पिता गोविंद राम) ने जिला पदाधिकारी जमुई एवं जन शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई को लिखित आवेदन देकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लंबित राशि भुगतान करने हेतु गुहार लगाई है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2018 के अगस्त माह से लेकर आज तक पेंशन पेंडिंग है, जिसके कारण इस मंदी में जीवन व्यापन के लिए आर्थिक संकट गहरा गया है। इधर, लाभुकों ने अधिकारी से नियमित रूप से पेंशन भुगतान की मांग की है, ताकि जीवन रेखा सामान्य रूप से चल सके।