सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी से आज पूरी दुनिया संकट में है। इस बीमारी के संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लॉक डाउन जरूरी है।लॉक डाउन की सफलता के लिए जरूरी है कि लोग घरों में रहे। वहीं दूसरी और लॉक डाउन के कारण गरीब, असहाय परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े,इसलिए प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाएं व समाजसेवी सेवा भाव के साथ ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में जैनाचार्य श्री नयवर्धन सुरीश्वर जी महाराज की प्रेरणा से श्री भारतवर्षीय जिनशासन सेवा समिति व श्री जिनेंद्र सेवा समिति द्वारा सोनो में निशुल्क लंगर की व्यवस्था की गई है जहां गरीब, जरूरतमंद लोगों सहित राहगीरों को दो वक्त का भोजन निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीआरपीएफ निरीक्षक प्रेमराज ने फीता काटकर इस लंगर का उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ रविजी ने श्री भारतवर्षीय जिनशासन सेवा समिति व श्री जिनेंद्र सेवा समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट के इस दौर में हर किसी को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। वहीं समाजसेवी सह लंगर के स्थानीय प्रबंधक डॉक्टर एमएस परवाज ने बताया कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी से हम तभी बच सकते हैं जब अपने घरों में रहकर सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। इस विषम परिस्थिति में कोई भी परिवार भूखा ना रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। बता दें कि इसके पूर्व भी उक्त संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय, अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, एमडीएम साधनसेवी डॉ राजेश कुमार सिंह, संगम कुमार आदि उपस्थित थे।
गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीआरपीएफ निरीक्षक प्रेमराज ने फीता काटकर इस लंगर का उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ रविजी ने श्री भारतवर्षीय जिनशासन सेवा समिति व श्री जिनेंद्र सेवा समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि संकट के इस दौर में हर किसी को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। वहीं समाजसेवी सह लंगर के स्थानीय प्रबंधक डॉक्टर एमएस परवाज ने बताया कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी से हम तभी बच सकते हैं जब अपने घरों में रहकर सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। इस विषम परिस्थिति में कोई भी परिवार भूखा ना रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। बता दें कि इसके पूर्व भी उक्त संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय, अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, एमडीएम साधनसेवी डॉ राजेश कुमार सिंह, संगम कुमार आदि उपस्थित थे।