Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी ने किया राशन सामग्री का वितरण

अलीगंज :- जहां एक ओर पुरे देश में वैश्विक कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में लाकॅडाउन लागू है। वहीं लाकॅडाउन से मजदूरों के रोजगार बंद हो गये जिससे उनके परिवार खाने को मोहताज हो रहे हैं।लाकॅडाउन होने मजदूरों व गरीबों के बीच विकट समस्या उतपन्न हो गयी है। इस स्थिति को देखते हुए समाजसेवी के साथ जरूरतमंदों व निसहाय , लाचार ,गरीबों के सहयोग के लिए लगातार राहत सामग्री का वितरण कर रहें हैं।सोमवार को जमुई के वार्ड नं 12 बाबू टोला में समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना एवं बिटटु कुमार सिंह,सागर कुमार,प्रशान्त कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से एक सौ जरूरतमंद व गरीबों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया। समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है, जो देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को परेशान कर दिया है। इस खतरनाक वायरस से बचाव हेतु लोगों सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। बिटटु कुमार ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से पुरा देश लड़ रहा है और ऐसे विपति में हम सभी लोगों का फर्ज बनता है कि गरीबों को मदद करें। सामाजिक कार्यकर्ता सागर कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा किया जा रहा है। प्रशान्त कुमार ने बताया कि इस समय हर इंसान को एक दुसरे को सहयोग करनी चाहिए। मौके पर समाजसेवियो ने वार्ड न 12 में एक सौ जरूरत मंद लोगों के बीच राशनसामग्री का वितरण किया गया। मौके पर भानु सिंह के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।