Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के मौरा में पंचम वित्त के तहत मास्क व साबुन वितरित, लोगों ने मुखिया का जताया आभार

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना की रोकथाम के दृष्टिगत पंचायती राज विभाग द्वारा गत 24  मार्च को प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा लोगों को साबुन, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित करने का निर्णय लिया था। विभाग द्वारा सभी विकास खंडों को पत्र लिखकर सभी पंचायतों को सैनिटाइजर खरीद कर ग्राम पंचायत के प्रत्येक परिवारों को वितरित करने के तत्काल दिशा निर्देश जारी किए थे।


 इन्ही निर्देशों के अनुरूप गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत में मुखिया कामता प्रसाद सिंह द्वारा मास्क व सेनेटाइजर का वितरण करने वाला प्रखण्ड का पहला पंचायत बन गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान कामता प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचम वित्त के तहत क्रियान्वित किये जा रहे इन योजनाओं को फलीभूत करने के लिए पंचायत स्तरीय टीम गठित की गई थी, जिसमें पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह, सहित चयनित वार्ड के वार्ड सदस्य व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया गया, ताकि ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों में मास्क व सेनेटाइजर व साबुन का वितरण सुनिश्चित हो सके।


इस दौरान मुखिया श्री सिंह की अगुवाई में  पंचायत के वार्ड 3, 6, व 7 में रहने वाले महादलित वर्ग के लोगों में सोशल डिस्टनसिंग बनाकर प्रत्येक को इस सरकारी योजना से लाभान्वित किया। इस क्रम में ऐसे परिवार भी लाभान्वित हुए जो सामाजिक मुख्यधारा से अलग हैं। इधर, ग्रामीणों को मिलने वाले मास्क , साबुन व सेनेटाइजर के लिए उन्होने अपने मुखिया कामता प्र. सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद का पात्र बताया है।