सोनो : LJP महासचिव के निजी कोष से बाबुडीह पंचायत में हुआ सैनेटाइजर का छिड़काव - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 21 मई 2020

सोनो : LJP महासचिव के निजी कोष से बाबुडीह पंचायत में हुआ सैनेटाइजर का छिड़काव

Sono (News Desk) :-  विश्वव्यापी कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम को लेकर सरकार के साथ ही कई स्वयंसेवी संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रयास जारी है। आम लोगों को इस बीमारी से बचने को लेकर जागरूक किया जा रहा है तो मास्क, साबुन, सैनेटाइजर, राशन सहित आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।

 इसी कड़ी में लोजपा जिला महासचिव राम नारायण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने प्रखंड के बाबुडीह पंचायत के केवाली, डोकली, बाबुडीह, दुबेडीह, कोरियाटोला,मंगरुआडीह, कंचनपुर, मांगेचपरी आदि गांवों में अपने निजी कोष से सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन का छिड़काव करवाया। मौके पर लोजपा जिला महासचिव ने बताया कि पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर से त्राहिमाम कर रही है। ऐसे में बीते आठ दिनों से पूरे बाबुडीह पंचायत के लगभग सभी घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को कुछ हद तक कम किया जा सके। तकरीबन तीन हजार घरों के पंद्रह हजार कमरों सहित सभी सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों, विद्यालय भवनों, जहां प्रवासी श्रमिकों को क्वॉरेंटिन किया गया है, आदि को सैनेटाइज्ड किया गया। इस दौरान लोगों को साफ-सफाई का ख्याल रखने,लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई। मौके पर रामवरण सिंह, राकेश सिंह, शंकर सिंह, भवेश सिंह, गप्पू सिंह आदि मौजूद थे।

Post Top Ad -