Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर क्वेरेंटिंन सेंटर से 21 प्रवासियों की हुई विदाई, मिलेंगी एक-एक हजार की सहायता राशि


गिद्धौर (News Desk) :- गिद्धौर  कोरोन्टाईन केंद्र के परिसर से गुरूवार को 21 अप्रवासियों की पहली विदाई दी गई। विदा हो रहे सभी लोगों को उक्त केन्द्र पर क्वेरेंटिंन किया गया था।


 विदाई के पूर्व स्थानीय अस्पताल की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की। हालांकि केंद्र से विदाई के बाद भी उन सभी को अगले एक हफ्ते तक अपने घरों में भी कोरोन्टाईन रहने की हिदायत दी गई है। मौके पर उनके व उनके परिवार के उक्त महामारी समेत सभी तरह की बीमारियों से मुक्त जीवन व भविष्य की कामना भी की गई। विदाई के वक्त में सीओ अखिलेश सिन्हा, बीडीओ गोपाल कृष्णन, समेत मेडिकल स्टाफ आदि के अलावा केंद्र में उनकी देखभाल करने वाले तमाम कर्मी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार केंद्र पर कोरोन्टाईन की 14 दिनों की मियाद पूरी करने वाले उक्त सभी लोगों सहायता राशि के बतौर एक-एक हजार रूपए डीबीटी कब जरिये प्रवसियों के बैंक खाते में दी जाएगी।