Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज के वारा गांव में समाजसेवी द्वारा मास्क व सैनिटाईजर वितरित

अलीगंज :- कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में लाकॅडाउन लागू है, ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। कोरोना वायरस से बचाव हेतू सरकार लगातार चिन्तित व प्रयासरत हैं। इधर समाजसेवियो के द्वारा भी गांव-गांव जाकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को  स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। गुरूवार को समाजसेवीसह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने बारा गांव के दलित टोला में जाकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए उससे बचने का उपकरण मास्क व सैनिटाईजर का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से पुरे देश परेशान है। इससे रोक के लिए पुरे देश में सरकार ने लाकॅडाउन की घोषणा कर रखा। इस विकट परिस्थिति में सभी एक दुसरे को जागरूक कर उनकी सहायता प्रदान करें।उन्होंने ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा क़ोई सेवा नही होती है।कांग्रेस के राज्यप्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कोरोना काफी खतरनाकव गंभीर वायरस है। इससे पुरे दुनिया के लोग परेशान है।इसलिए सभी लोग सतर्क व सावधान रहें, तभी इस जंग को जीता जा सकता है। मौके पर विक्रमादित्य,रघुनंदन पासवान, अरूण कुमार, चंद्रशेखर आजाद , धर्मेन्द्र कुशवाहा के अलावे दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।