सफाईकर्मियों की वजह से कोरोना से सुरक्षित और स्वच्छ है जमुई : ई. निर्भय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 मई 2020

सफाईकर्मियों की वजह से कोरोना से सुरक्षित और स्वच्छ है जमुई : ई. निर्भय

जमुई : कोरोना वायरस की महामारी से हमें सुरक्षित रखने के लिए सफाईकर्मी अपने परिश्रम से शहर को स्वच्छ रखते हैं। ये सभी सफाईकर्मी एक महान योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं। इनका योगदान महत्वपूर्ण है। सफाईकर्मियों की वजह से ही जमुई अब तक कोरोना से सुरक्षित है। नियमित साफ सफाई की वजह से शहर स्वच्छ है। इनका हमलोग जितना सम्मान करें कम है। उक्त बातें युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष ई. निर्भय सिंह चौहान ने कही।
कोरोना महामारी के बीच योद्धा की तरह योगदान दे रहे सफाईकर्मियों को बुधवार को युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जमुई जिलाध्यक्ष ई. निर्भय सिंह चौहान के सौजन्य से माला पहनाकर एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जमुई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्धन प्रसाद वर्मा ने युवा लोक जनशक्ति पार्टी जमुई और राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष ई. निर्भय को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित युवा लोजपा के जमुई प्रखंड अध्यक्ष गौतम पासवान, जमुई नगर अध्यक्ष दुबेश रावत, युवा जिला सचिव रोशन कुमार ने सफाईकर्मियों को माला पहना कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सफाई कर्मी सुपरवाइजर राजेश सिंह, अवधेश सिंह, टिंकू सिंह, सुबोध कुमार, सफाई कर्मी पंकज मालिक, मुन्ना कुमार, राम कुमार, राजू हांड़ी, राहुल कुमार सहित अन्य सभी सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।

Post Top Ad -