Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : निजी जमीन पर पक्कीकरण से एक परिवार को फायदा, DM से की गई लिखित शिकायत




गिद्धौर (धनंजय कुमार आमोद) :-  प्रखंड के अंतर्गत पतसंडा पंचायत के दस नंबर वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पकीकरण गली-नली निर्माण में वार्ड सदस्य के द्वारा एक परिवार को नीजि फायदा पहुंचाने को लेकर ग्रामीणों ने लगाया आरोप।


 वार्ड नंबर दस के ग्रामीणें ने कहा सरकारी पैसे का हो रहा है दुरुपयोग। इसे लेकर वार्ड सदस्या पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है। शिकायत आवेदन में कहा कि पंचायत के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत बाजो साह घर से शंभू यादव के घर तक निजी जमीन पर पक्की करन गली-नली निर्माण किया जा रहा है।जबकि इस गली के निर्माण कार्य से व्यक्तिगत एक ही परिवार को लाभ मिलेगा। वहीं इस कार्य को वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य के द्वारा नहीं करा कर वार्ड नंबर 11 के सदस्या द्धारा कार्य किया जा रहा है, जो इस क्षेत्र अधिकार के अंतर्गत नहीं आता है। आगे ग्रामीणें ने आवेदन में कहा कि लॉक डाउन के तहत अधिकतर लोग अपने-अपने घरों में ही बंद है। इसका फायदा उठाकर वार्ड सदस्या ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर गली-नली निर्माण किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण रविंद्र यादव ,रूपेश कुमार,अभिषेक कुमार,मनोज यादव,बिजय कुमार, मोहित राज,मिथलेश कुमार, सुधीर यादव, राकी राम,गोलू राम,दीपक यादव,विशाल राम,करण राम सहित दर्जनों ग्रामीणें ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त जमुई को आवेदन देकर उचित कारवाई करने की मांग की है।