खैरा BDO ने की प्रवासी मजदूरों के आवासन हेतु अतिरिक्त कोरंटीन सेंटर के अनुमोदन की मांग, देखिए सूची - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 18 May 2020

खैरा BDO ने की प्रवासी मजदूरों के आवासन हेतु अतिरिक्त कोरंटीन सेंटर के अनुमोदन की मांग, देखिए सूची

न्यूज़ डेस्क | Shubham Mishra 】:-
सूबे में प्रवासी मजदूरों के आगमन से कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ते जा रही है।जिसको लेकर प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है, जिसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को उनके जिले में प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को देखते हुए उन्हें कोरंटीन करने हेतु सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी जमुई द्वारा पूर्व में जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत 12 कोरंटीन सेंटर अनुमोदित किए गये थे।


 बाबजूद इसके बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की वापसी के कारण आवासन आदि में होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में बनाये गये कोरंटीन सेंटर के अतिरिक्त 9 कोरंटीन सेंटर की लिखित मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी खैरा के पत्रांक 359 दिनांक 15-05-2020 द्वारा जिलाधिकारी से की गई है जो निम्नांकित है ।

कोरंटीन सेंटर का नाम व बेडों की संख्या 

1) उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डुमरकोला -- 60
2) उत्क्रमित उच्च विद्यालय,गरही -- 100
3) उत्क्रमित उच्च विद्यालय,सितमाडीह -- 50
4) +2 उच्च विद्यालय, खैरा -- 120
5) उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नरियाना -- 60
6) उत्क्रमित उच्च विद्यालय,सिंगारीटांड -- 60
7) धनराज सिंह उच्च विद्यालय, सिंगारीटांड -- 80
8) उत्क्रमित उच्च विद्यालय, हरदीमोह -- 50
9) उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,प्रधानचक -- 80

वहीं बताते चलें कि जिलाधिकारी के पत्रांक 341, दिनांक 09-05-2020 के आदेशानुसार कोरोना वायरस(कोवीड-19) के कारण अन्य राज्य से आने वाले छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों के लिये खैरा प्रखंडान्तर्गत विभिन्न जगहों पर अस्थाई अवधि हेतु भी कोरंटीन सेंटर बनाया गया है।जो निम्नांकित है ...

1) उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,बाघाखांड
2) पंचायत सरकार भवन ,केन्डीह
3) उत्क्रमित उच्च विद्यालय , सोभाखन
4) उत्क्रमित उच्च विद्यालय, टिहिया
5) पंचायत सरकार भवन, खडाईंच 

Post Top Ad