Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के बानाडीह गांव में कोसमा आहार सड़क का DM ने लिया जायजा, किसानों से की मुलाकात

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

गिद्धौर के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बानाडीह गांव स्थित  कोसमा आहार सड़क का जायजा लेने डीएम धर्मेन्द्र कुमार पहुंचे। इस दौरान डीएम की गाड़ी लगते ही किसान एक जुट हो गए। वहीं, सीएम यात्रा के दौरान खेतों में बने हेलिपैड पर फसल नुकसान के मुआवजे की मांग किसानों ने डीएम से की।

किसानों से बात करते डीएम  - फ़ोटो- धनंजय कुमार 'आमोद'

 इस पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने किसानों को जल्द ही मुआवजा देने की बात कही। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर उनसे संपर्क करें। डीएम ने किसानों को आस्वस्त किया कि सम्बंधित अधिकारी से बात कर उनके फसल नुकसान की भरपाई शीघ्र करवाएगें। वहीं डीएम से मुलाकात के बाद किसानों के चेहरे खिले नजर आएं। बता दें, जनवरी 2020 में बिहार के सीएम का आगमन बानाडीह कब कोसमा आहार में सात निश्चय योजना को लेकर हुआ था, उसी दौरान सीएम के लिए हेलिपैड का निर्माण इन किसानों के खेत मे करवा दिया गया था, तब से लेकर आज तक किसान मुआवजे की आस लगाए बैठे है, पर बाबुओं की अनदेखी से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है।