Breaking News

6/recent/ticker-posts

Breaking : जमुई के 6 गांवों से 8248 लोगों की होगी स्क्रीनिंग, ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा विभाग

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

जिले में पोसिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गयी है। स्वास्थ्य विभाग ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है। कंटेनमेंट जोन में 28 दिनों के लिए 6 गांव लाॅक 936 घरों के 8248 लोगों की स्क्रीनिंग होगी। कोरोना पॉजिटिव युवक का गांव 28 दिनों तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।


जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि इन छह गांवों के 936 घरों को चिह्नित किया गया है, जिसमें रहने वाले 8248 व्यक्तियों की जांच की जाएगी।
नामित 6 गांव - कोडवाडीह, देहरिडीह, मँझगाय, कोदवारी, कृष्णनागर, दिनारी , जो संक्रमित व्यक्ति के इलाके के इर्द गिर्द है।
कंटेनमेंट जोन के लिए छह प्रभारी नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।