Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : प्रवासी कामगारों का हो रहा है नियमित स्वास्थ्य परीक्षण


Sono (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना संकट के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों व मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा इन प्रवासी कामगारों को प्रखंड स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटिन किया जा रहा है तो वही कुछ कामगारों को होम क्वॉरेंटिन के लिए भी भेजा जा रहा है।

 दूसरी ओर इन प्रवासी कामगारों को गांव वाले संक्रमण के डर से गांव में प्रवेश से रोक रहे हैं और ग्रामीणों के सहयोग से इन्हें गांव के बाहर ही स्कूल या अन्य स्थानों पर क्वॉरेंटिन कर रहे हैं। इसी कड़ी में महेश्वरी पंचायत विभिन्न विद्यालयों ग्रामीणों के सहयोग से क्वॉरेंटिन किया गया है। शनिवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा इन प्रवासी कामगारों व मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य टीम में शामिल डॉ उदय प्रताप ने बताया कि सभी प्रवासी कामगारों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए है।सभी को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नियमित योगाभ्यास की सलाह दी गई। वहीं मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि  पंचायत में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार व मजदूर दिल्ली ,मुंबई, गुजरात,राजस्थान जैसे प्रदेशों से लौटे हैं। इसलिए उनका नियमित जांच आवश्यक है।