सोनो में समाजसेवी ने रोजेदारों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 4 मई 2020

सोनो में समाजसेवी ने रोजेदारों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण

सोनो (Sono) :-  देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लागू लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब, दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। इन लोगों को गुजर-बसर करने में परेशानी हो रही है। सरकार द्वारा भी ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है फिर भी अब भी वैसे जरूरतमंदों की एक बहुत बड़ी तादात है जिन्हें तत्काल सहायता की दरकार है। पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है। इसी कड़ी में समाजसेवी राहुल कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंदों को चिन्हित करते हुए उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। सोमवार को समाजसेवी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आदर्श मध्य विद्यालय के मैदान में सोनो स्थित मुस्लिम टोला के दर्जनों जरूरतमंद रोजेदारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर समाजसेवी ने कहा कि उनके द्वारा इस कोरोना काल में लगातार गरीब, जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। मास्क व साबुन का वितरण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उनका यह प्रयास है क्षेत्र में इस विकट परिस्थिति में कोई भूखा ना रहे इसलिए हर जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। मौके पर मनोज अंसारी, वकील अंसारी,सिराज अंसारी, मंजूर अंसारी आदि उपस्थित थे।


Post Top Ad -