सोनो : अखबार वितरकों को MLC संजय प्रसाद ने दिया राशन किट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 4 मई 2020

सोनो : अखबार वितरकों को MLC संजय प्रसाद ने दिया राशन किट

सोनो (Sono) :-  लॉक डाउन के प्रतिबंधों से आर्थिक तंगहाली झेल रहे गरीबों मजदूरों के साथ ही अखबार वितरकों की ओर भी लोग मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इस संकटकाल में कई समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा भी जरूरतमंदों को राशन इत्यादि राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद के सौजन्य से सोनो के आधा दर्जन से अधिक अखबार वितरकों को  पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ छन्नू सिंह के द्वारा राशन किट उपलब्ध करवाया गया। मौके पर उन्होंने बताया कि विधान पार्षद का मानना है कि अखबार वितरक इस विषम परिस्थिति में भी संक्रमण के खतरे के बावजूद सेहत की परवाह किए बिना अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को देश-दुनिया की खबरों से परिचित कराने में जुटे हैं। ऐसे समय में जब समाज के सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घरों में कैद हैं तो भी अखबार वितरक लोगों तक समाचार पत्र पहुंचाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इनके कार्यों की जितनी भी सराहना की जाय, कम है। अखबार वितरकों को चावल, दाल, चना, आलू, नमक, बिस्किट आदि उपलब्ध करवाया गया। मौके पर सूर्यनारायण तमोली सहित ईश्वरी राम, राजेश कुमार सिंह, सुकन साव, महेंद्र वर्णवाल, श्यामसुंदर मंडल, निरंजन सिंह, कैलाश तमोली आदि अखबार वितरकों को राशन किट उपलब्ध करवाया गया।

Post Top Ad -