सोनो पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, प्रवासियों की व्यथा सुन कराया भोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 6 मई 2020

सोनो पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, प्रवासियों की व्यथा सुन कराया भोजन

सोनो (Sono) :- कोरोना वायरस के बीच इन दिनों पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा भी नजर आ रहा है। कर्तव्य निर्वहन के साथ ही इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। बता दें कि इन दिनों रोजी रोटी की तलाश में देश के महानगरों से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है।
बुधवार को केरल व बेंगलुरु से 31 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटिन के लिए सोनो लाया गया, तो उनकी बातों को सुनकर  स्थानीय पुलिसकर्मियों की आंखें भर आई। इसके बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर एएसआई मोहम्मद तैय्यब और थाना मैनेजर राकेश कुमार द्वारा तत्काल क्वॉरेंटिन के पूर्व इन मजदूरों को नाश्ता करवाया गया।  मजदूरों ने बताया कि उन्हें काफी भूख लगी है। इसके बाद मानवीय धर्म का पालन करते हुए तत्काल पुलिसकर्मियों ने सभी के लिए नाश्ता की व्यवस्था की।इसके बाद सभी मजदूरों को क्वॉरेंटिन किया गया।



Post Top Ad -