Breaking News

6/recent/ticker-posts

चंद्रदीप थाना में समाजसेवी ने दिया सप्रे मशीन, मास्क व सैनिटाईजर।

अलीगंज :- रविवार को चंद्रदीप थाना में समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने  थानाधयक्ष सुनील कुमार को कोरोना से बचाव हेतु 10 लीटर का दवा सप्रे मशीन ,मास्क ,साबुन व सैनिटाईजर दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धा इस खतरनाक वायरस से लडकर हम सभी लोगों को सुरक्षित व जागरूक करने में रात दिन मेहनत कर रहें है,इसलिए उनकी भी रक्षा करना हम सभी लोगों का फर्ज बनता है।उन्होंने कहा कि दवा सप्रे मशीन से मकान व वाहन को फागिग कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षित रखने में सहायक होगी। पुलिस अधिकारी से लेकर जवान व चिकित्सा कर्मी व मीडिया लगातार लोगों को जागरूक व सतर्क कर रहे हैं। और अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी को कवारंटाइन कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु लगातार चौबीसों घंटों अपने कार्य में तैनात हैं। अपने जीवन की प्रवाह न कर हम सभी लोगों को सुरक्षित करने में लगे हैं। समाजसेवी श्री पासवान ने कहा  कोरोना फाईटर को सुरक्षित रखना हम सभी लोगों का एक दायित्व भी बनता है।
सभी मिलकर इस खतरनाक वायरस से बचाव हेतु सहयोग प्रदान करें, ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान के द्वारा लाकॅडाउन होने के बाद से ही जरूरतमंदों व गरीब निसहाय लोगों के बीच मास्क ,साबुन व सैनिटाईजर के साथ राशन सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव किस काम का जब वह एक विपति में फंसे मनुष्य की सेवा न कर सकें। मानव सेवा से बड़ा कोई धाम व तीर्थ नही होता है। मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावे पुलिस कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे।