सोनो में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं पूर्व विधायक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 2 May 2020

सोनो में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे हैं पूर्व विधायक



सोनो (Sono) :- प्रखंड के विभिन्न सामाजिक संगठन, पुलिस प्रशासन एवं समाजसेवी लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। कोई जरूरतमंदों के घरों तक राशन पहुंचा रहा है तो कोई भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाने में जुटा है। कुछ समाजसेवी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर मास्क वितरण कर रहे हैं तो कुछ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सामाजिक संगठनों के द्वारा आपदा के समय गरीब,असहाय की मदद कर मानवीय धर्मों का बखूबी पालन किया जा रहा है। सभी का एक ही प्रयास है, कोई भूखा ना रहे। इसके लिए सभी लगे है। प्रतिदिन कहीं ना कहीं गरीब मजदूरों तक आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की पहल पर लगातार गरीब जरूरतमंद परिवारों के बीच बिना किसी सामाजिक भेदभाव के राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। शनिवार को पूर्व विधायक समर्थक सह जदयू कार्यकर्ता समाजसेवी प्रभु राम, पंचानंद सिंह, गौतम सिंह, दीपक सिंह, लालमणि सिंह, टुनटुन सिंह, गुशल मांझी,झिरखु मांझी, मिथलेश शर्मा, पिंटू सिंह, जदयू मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, सुदामा सिंह के द्वारा प्रखंड के लालीलेवार पंचायत के सोनेलटांड़ मुसहरी निचली व ऊपरी टोला में दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

Post Top Ad