Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो के विभिन्न पंचायतों में विधान परिषद ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

सोनो (Sono) :- देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लागू लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब, दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। इन लोगों को गुजर-बसर करने में परेशानी हो रही है। सरकार द्वारा भी ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है फिर भी अब भी वैसे जरूरतमंदों की एक बहुत बड़ी तादात है जिन्हें तत्काल सहायता की दरकार है। पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों को खाना खिलाने की जिम्मेदारी ली है। इसी कड़ी में विधान परिषद सदस्य संजय प्रसाद द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंदों को चिन्हित करते हुए उन्हें राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। शुक्रवार को विधान पार्षद द्वारा प्रखंड के महेश्वरी, रजौन, नयाडीह पंचायत के मुसहराटांड,बौथा, करहरी,मोहनडीह, ओकनवाटांड, बुढ़ियालापर के 160 रोजेदारों सहित दहियारी पंचायत के 205 व लखनकियारी पंचायत के 185 जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल, दाल, चना,आलू, नमक, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया। मौके पर विधान पार्षद ने कहा कि उनके द्वारा इस कोरोना काल में लगातार गरीब, जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। मास्क व साबुन का वितरण कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उनका यह प्रयास है क्षेत्र में इस विकट परिस्थिति में कोई भूखा ना रहे इसलिए हर जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। मौके पर मुरारी सिंह, मोहम्मद गफ्फारी, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद कासिम, अभय सिंह, मोहम्मद अनवर, दिलीप पासवान, रंजीत यादव, नरेश मंडल, गोपाल वर्णवाल, महादेव मंडल, छन्नू सिंह, रोशन सिंह आदि उपस्थित थे।