Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में विभिन्न गांवों में समाजसेवी धर्मेन्द्र ने बांटे मास्क , साबुन व सैनिटाईजर



अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-

कोरोना वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। इससे बचने के लिए साफ सफाई रखने के साथ-साथ खाने-पीने के पहले साबुन से हाथ धुलाई जरूर करें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। देश में इस भयावह स्थिति को देखते हुए समाजसेवी आगे हाथ बढ़ा रहे हैं। और जरूरतमंदों के बीच खाध सामग्री के साथ-साथ आर्थिक मदद व मास्क , साबुन व सैनिटाईजर का वितरण किया जा रहा है।


शुक्रवार को समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान के द्वारा बहछा गांव में दर्जनो गरीबों व जरूरत मंदों को आर्थिक मदद के साथ-साथ मास्क व साबुन का वितरण किया गया। समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने कहा कि लाकॅडाउन होने से मजदूरों के रोजगार बंद हो गये जिससे उनके परिवार खाने को मोहताज हैं। ऐसे स्थिति को देखते हुए हमने सिकंदरा विधानसभा के हर जरूरत मंदों व गरीबों तक पहुंचकर उनकी सहयोग करने का लगातार प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि गरीबों की सहायता कर मुझे काफी सुकून मिलता है।आज बहछा गांव में रिंकी देवी, मुनिया देवी,रामनंदन सिंह, सुनीता देवी,उर्मिला देवी, नगीना देवी,श्यामा देवी,जानकी देवी,अनिता देवी, शारदा देवी सहित दर्जनो जरूरतमंदों को पांच-पांच सौ नगद व मास्क, साबुन दिया गया। कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु हर लोगों जागरूक करने की जरूरत है। इसलिए कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता हर लोगों को आर्थिक मदद, खाद्य सामग्री, मास्क व साबुन का वितरण लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे स्थिति में हम सभी यथासंभव हर गरीबों को सहयोग प्रदान करें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। मौके पर युवा कांग्रेस के सिकंदरा विधानसभा अध्यक्ष विक्रमादित्य , रघुनंदन पासवान, अरूण पासवान आदि लोग मौजूद थे।